खुशियों की तलाश में- मीरा सिंह “मीरा”

Meera

न‌ए साल की
नयी सुबह
न‌ए सपने
आंखों में सजाए
नयी उम्मीदों की
अंगुली थामे
आंख मिचते
आज पूरा पटना
सड़कों पर नजर आया
सड़कों पर जनसैलाब
गजब उमड़ा था
युगों से गुमशुदा
खुशियों की तलाश में
लोग चल रहे थे कि
यूं ही बह रहे थे
कहना मुश्किल
जिधर देखिए
सिर ही सिर दिख रहा था
हर तरफ लंबी कतारें
हांफती सड़कें
दौड़ती भागती गाडियां
चाहे स्टेशन वाला
हनुमान मंदिर हो
या राजवंशी नगर के
हनुमान जी का दरबार
या इस्कॉन मंदिर
या कि चिड़ियाघर
इंसानों का हुजूम था
ठेलम ठेला भीड़ थी
तिल रखने की भी
जगह नहीं बची थी
दौड़ती भागती ज़िन्दगी
एक दूसरे को धकियाते हुए
धीरे धीरे रेंगती हुई
आगे सरक रही थी
भगवान के हर दरबार में
लंबी कतारें थीं
स्टेशन से पटना जी पी ओ
उससे दस कदम
आगे तक की कतारें
बयां कर रही थीं
इस भौतिकवादी
आधुनिक युग में भी
ईश्वर के प्रति आस्था
रत्ती भर भी
कम नहीं हुई
आदम युग से जारी
खुशियों की तलाश
बदस्तूर आज भी
पूरे जोश खरोश से जारी है

मीरा सिंह “मीरा”
+२, महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय डुमराँव जिला-बक्सर, बिहार

Leave a Reply