जीवन मार्ग- सुरेश कुमार गौरव-पद्यपंकज

जीवन मार्ग- सुरेश कुमार गौरव

जीवन की ये कटु सच्चाई है कि
असफलताओं के बिना प्रगति नहीं।

चढ़ते-चढ़ते गिरना फिर उठना
संभलकर कदम आगे को बढाना।

अनुशासन है जीवन की प्रगति
जो न माने उसकी है सदा दुर्गति।

शिष्ट बनना है जीवन मार्ग को पाना
चरित्र वान बन कुछ करके दिखाना।

शिक्षित बन सोच को विकसित करना
अंधविश्वास-पाखंड को दूर भगाना।

कुरीतियां में है जीवन को भटकाना
जीवन मार्ग को सदा ही अटकाना।

ठोकरें इंसान को अगर गिराती हैं
यही उसे फिर जगाती और उठाती हैं।

गिर-गिर कर उठना और संभलना
कदम सदा आगे ही आगे बढ़ाना।

जीवन का सार है ये कर्म की रीति
बंधकर रहना है ये जीवन की प्रीति।

सत्य परेशां हो सकता पराजित नहीं
विश्वास को कर सकते विभाजित नहीं।

जीवन की ये कटु सच्चाई है कि
असफलताओं के बिना प्रगति नहीं।

सुरेश कुमार गौरव, शिक्षक,उ.म.वि. रसलपुर, फतुहा, पटना (बिहार).
स्वरचित और मौलिक
@सर्वाधिकार सुरक्षित

Leave a Reply

SHARE WITH US

Share Your Story on
info@teachersofbihar.org

Recent Post

%d bloggers like this: