शहर-विनय कुमार ओज

Vinay

शहर

शहरों की रौनक होती भीड़ है
पर ये तो सहता रहता पीर है

हरित, शांति को ये सदा तरसता
पल-पल वाहनों से धुआँ बरसता

जहाँ भी देखो शोर-शराबा है
आगे निकल जाने का दावा है

यहाँ सब अपने में खोये रहतें
सुख-दुःख अपना वे नही बाँटते

दया, मदद नही, यहाँ छलावा है
भोंडे फैशन का बस दिखावा है

पर अच्छाई भी शहर की होती
सभी वर्गों को रोजी-रोटी मिलती

शहर देश-विकास का आधार है
थोड़ी कमी, बाकी निराधार है

✍️विनय कुमार ‘ओज’
आ. म. वि. अईमा
खिजरसराय ( गया )

Leave a Reply