पर्यावरण दिवस – नीतू रानी

Nitu

आओ राजू आओ राधा
पहन के ड्रेस तुम हरा और सादा,
चलो हमसब मिलकर पेड़ लगाए
और पर्यावरण दिवस मनाएँ।

पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ
पेड़ को तुम कभी न कटाओ,
पेड़ से मिलते हैं हमें शुद्ध हवा
और मिलते हैं जड़ी बूटी दवा।

कचड़ा कभी न नदी में फेंकना
शुद्ध जल हो जाएँगे दूषित,
जो उस पानी को पीएगा
हो जाएगा वह कुपोषित।

खोद तूँ लेना गड्ढा चंद
कचड़ा कर देना उसमें बंद,
अगल -बगल की करो सफाई
नहीं तो खाना पड़ेगा तुझे दवाई।

क्षिति जल पावक गगन समीरा
पँच रचित यह अधम शरीरा,
आओ राजू आओ राधा
पर्यावरण को रखें हम स्वच्छ और चमकीला।


नीतू रानी
स्कूल -म०वि०सुरीगाँव
प्रखंड -बायसी
जिला -पूर्णियाँ बिहार।

Leave a Reply

SHARE WITH US

Share Your Story on
info@teachersofbihar.org

Recent Post

%d bloggers like this: