G -20 सम्मेलन – जैनेन्द्र प्रसाद रवि’

Jainendra

“बीस देश” समूह का
सफल आयोजन से,
दुनिया ने दम देखा आधुनिक भारत का।

दुनिया के नेताओं ने-
चखा मेहमानबाजी,
भारत मंडपम में, नवीन इमारत का।

आज हमारे देश का
बना है अलग छवि,
नेताओं ने लोहा माना, कौशल-महारत का।

देश को आगे बढ़ाएँ-
आपस में मिलकर,
गिला-शिकवा नहीं यह वक्त सियासत का।

जैनेन्द्र प्रसाद रवि’

Leave a Reply

SHARE WITH US

Share Your Story on
info@teachersofbihar.org

Recent Post

%d bloggers like this: