नीलकंठ पक्षी – जैनेन्द्र प्रसाद रवि’

Jainendra

विजयादशमी पर्व का महिमा महान है,
नीलकंठ चिड़िया का, शुभ होता है दर्शन।

सुबह से शाम तक पक्षी का दीदार करें,
सफल उद्योग होते, ये शास्त्रों में है वर्णन।

नील ग्रीवा धारी खग शिव का स्वरूप होता,
ईश प्रतिनिधि बन, करता है विचरण।

दशहरा के दिन श्री राम ने पूजन कर,
लंकापति रावण का, किया था मान मर्दन।

जैनेन्द्र प्रसाद रवि

Leave a Reply