दिवाली – सुधीर कुमार

Sudhir

सजल
भुजंग प्रयात छंद
मात्रा — १५
समांत- आनी
पदांत – दिवाली

१२२ १२२ १२२ १२२

बिना दीप क्या है मनानी दिवाली ।
अँधेरा रहे दूर ठानी दिवाली ।।

बुराई न दिल की मिटाई कभी भी ।
न हो रोशनी व्यर्थ आनी दिवाली ।।

पड़ोसी तुम्हारा न खाया अभी तक ।
स्वयं खा लिये क्यों न जानी दिवाली ।।

छिपा बैर मन में रखा है हमेशा ।
तभी तो लगे जग हँसानी दिवाली ।।

बने राम के भक्त सब आज देखो ।
पिता रो रहा क्या सुहानी दिवाली ?

हँसाया न है शत्रुओं को यहाँ पर ।
अगर खुद हँसे है पुरानी दिवाली ।।

सुधीर कुमार , मध्य विद्यालय , शीशा गाछी
प्रखंड – टेढ़ागाछ , जिला – किशनगंज , बिहार

Leave a Reply