अच्छी आदत-भवानंद सिंह

Bhawanand

अच्छी आदत

आओ बच्चो तुम्हें बताएँ
अच्छी आदत तुम्हें सिखाएँ,
सुबह सबेरे उठना अच्छा
सुनलो इसको सारे बच्चा।

उठकर नित्यक्रिया हो आओ
साबुन से तुम हाथ धुलाओ,
खाने के पहले शौच के बाद
धोओ सब साबुन से हाथ।

दाँत की सफाई अच्छे से करलो
दातुन की आदत सभी अपनाओ,
बाल तुम्हारे बिखर न जाए
उसमें तुम कंघी लगाओ।

अब नास्ते की बारी आई
फिर बैठकर थोड़ी कर लो पढ़ाई,
विद्यालय भी जाना है तुमको
इसका ध्यान रखना है सबको।

नहा धोकर हो जाओ तैयार
पढ़ लिखकर अपना जीवन सँवार,
खेल भी है जीवन का हिस्सा
इसकी एक लंबी है किस्सा।

शाम को तुम पढ़ने फिर बैठो
गृहकार्य को पूरा करलो,
इन सब आदत को अपनाओ
जीवन को खुशहाल बनाओ।

भवानंद सिंह 
रानीगंज, अररिया
0 Likes
Spread the love

Leave a Reply