बेटी दिवस पर बधाई हो बधाई,
इस पर मैंने बँटबाई ढेरों सारी मिठाई,
बेटी दिवस पर बधाई हो बधाई——-२।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
कम उम्र में न बेटी बियाहो,
जहाँ तक पढ़ती है नहीं
रोको उसकी पढ़ाई
बेटी दिवस पर बधाई हो बधाई।
दादी भी बेटी नानी भी बेटी
बुआ भी बेटी मौसी भी बेटी,
सभी बेटियों ने सारी दूनियाँ बसाई
बेटी दिवस पर बधाई हो बधाई।
काली भी बेटी दुर्गा भी बेटी
पार्वती भी बेटी चंडी भी बेटी
सीता बेटी को अग्नि परीक्षा तुम सबने दिलवाई
बेटी दिवस पर बधाई हो बधाई।
रजिया सुल्तान बेटी पद्मावती बेटी
अजीजनबाई बेटी सरोजिनी नायडू बेटी,
झाँसी की रानी बेटी ने अंग्रेजों को मार कर गिराई
बेटी दिवस पर बधाई हो बधाई।
प्रधानमंत्री बेटी वित्त मंत्री बेटी
विदेश मंत्री बेटी शिक्षा मंत्री बेटी,
महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू बेटी ने राष्ट्रपति बनकर दिखलाई
बेटी दिवस पर बधाई हो बधाई।
स्वास्थ्य मंत्री बेटी रेलमंत्री बेटी
रक्षामंत्री बेटी कपड़ा मंत्री बेटी ,
बिहार की बेटी राबड़ी देवी जी ने प्रथम महिला मुख्यमंत्री बनकर दिखलाई
बेटी दिवस पर बधाई हो बधाई।
पायलट भी बेटी रेल ड्राइवर भी बेटी
डाॅक्टर भी बेटी डीएम भी बेटी,
कई बेटियों ने एसपी बनकर दिखलाई
बेटी दिवस पर बधाई हो बधाई।
गायिका भी बेटी नायिका भी बेटी
छात्रा भी बेटी शिक्षिका भी बेटी
सावित्रीबाई फुले बेटी ने पहली, महिला शिक्षिका बनकेदिखलाई।
बेटी दिवस पर बधाई हो बधाई।
नीतू रानी
स्कूल म०वि० रहमत सदर मुख्यालय पूर्णियाँ
बिहार।
