भोलेनाथ हमारे – राम किशोर पाठक

Ram Kishore Pathak

भोलेनाथ हमारे ।
तेरे भक्त पुकारे ।।
आएँ हैं सब द्वारे ।
तू ही कष्ट उबारे।।

आओ हे त्रिपुरारी।
नैना नीर हमारी।।
हे भोले अघहारी।
शोभा सुंदर न्यारी।।

नैनों को जब खोले ।
माया का मन डोले।।
हौले पाठक बोले ।
प्यारे हैं बम भोले ।।

रचयिता:- राम किशोर पाठक
प्रधान शिक्षक
प्राथमिक विद्यालय कालीगंज उत्तर टोला

बिहटा, पटना, बिहार।
संपर्क – 9835232978

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply