चलो चलें स्कूल की ओर-विजय सिंह “नीलकण्ठ”

चलो चलें स्कूल की ओर

जागो बच्चो हो गई भोर
चिड़ियाँ मचा रही है शोर
जल्दी-जल्दी तैयार होकर
चलो चलें स्कूल की ओर।

बैग में सभी किताबें रख लो
साथ में कॉपी-कलम भी ले लो
स्कूल खुल चुका चहु ओर
चलो चलें स्कूल की ओर।

नभ में बादल भर आया है
साथ में पानी भी लाया है
बारिश न आ जाए घन-घोर
चलो चलें स्कूल की ओर।

 जाकर गुरु को करना प्रणाम

करना हर पल उनका सम्मान

तभी मिलेगा सच्चा ज्ञान

बन जाओगे सच्चे ईंसान।

मन लगाकर पढ़ाई करना

कभी किसी से नहीं है लड़ना

गाँठ बाँधकर याद ये रखना

होगी शिकायत तेरी वरना।

विद्यालय से आते हीं 

अपने आप को साफ करना

फिर फढ़ाई समय पर करके

गृहकार्य को पूरा करना।

विजय सिंह "नीलकण्ठ"
भागलपुर 
सदस्य टीओबी टीम 
0 Likes
Spread the love

Leave a Reply