पर्यावरण-संगीता कुमारी

1000713120.jpg

पेड़ लगाओ, भविष्य बचाओ

पेड़ लगाओ, भविष्य बचाओ,
प्रदूषण कम करो, जीवन बचाओ।
हरित क्रांति की ओर बढ़ो,
पर्यावरण को बचाने का वक्त है।

पृथ्वी की पुकार

पृथ्वी की पुकार सुनो,
पर्यावरण को बचाने का समय है।
प्रदूषण कम करो, वृक्षारोपण करो,
भविष्य के लिए यह जरूरी है।

स्वच्छता और संरक्षण

स्वच्छता और संरक्षण की ओर बढ़ो,
पर्यावरण को बचाने का प्रयास करो।
जल और वायु को बचाओ,
भविष्य के लिए यह जरूरी है।

हरित भविष्य

हरित भविष्य की ओर बढ़ो,
पर्यावरण को बचाने का वक्त है।
वृक्षारोपण करो, प्रदूषण कम करो,
भविष्य के लिए यह जरूरी है।

संगीता कुमारी

उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय मलमल

 

1 Likes

Sangita Kumari

Spread the love

Leave a Reply