विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस- 10 अक्तूबर
मन
तू अपने मन को एकाग्र कर, उत्साही, ऊर्जावान कर,
उत्तम विचारों, शुभ संकल्पों से तू अपने मन को भर,
मन को निर्भीक, सतर्क कर, अपने मन को बलवान कर,
इस हेतु निष्ठा से कर्त्तव्य-पालन कर, ध्यान, प्राणायाम कर,
उच्च ध्येय को ही अपना लक्ष्य बना, मन को सही दिशा में लगा,
मन को सही व शुभ दिशा में लगाकर, जीवन को अर्थपूर्ण बना,
जैसा तू सोचेगा, तेरा व्यक्तित्व वैसा ही बनता चला जाएगा,
शुभ सोच, श्रेष्ठ कर, शुभ देख-सुन, सदा स्वयं में प्रसन्न रहकर ।
……गिरीन्द्र मोहन झा
0 Likes
