चाहता चरण धूल -जैनेंद्र प्रसाद रवि

Jainendra

चाहता चरण धूल

नहीं मांँगता हूंँ धन,
भरा पूरा परिजन,
भावना सहित तन-मन हो समर्पित।

पास नहीं फल-फूल,
चाहता चरण धूल,
श्रद्धा सुमन तुझको करता हूंँ अर्पित।

तेरी करूणा कि आस,
मन में लिए विश्वास,
कभी तो दरस प्रभु, दोगे मुझे किंचित।

नहीं देना पद-मान,
जिससे हो अभियान,
वही मुझे देना नाथ, जिसमें हो मेरा हित।

जैनेन्द्र प्रसाद ‘रवि’

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply