बाल विवाह अपराध है ।
पापा मुझको अभी पढ़ने दो
जीवन की सीढ़ियां चढ़ने दो
अभी न ब्याहो तुम मुझको
कुछ और उम्र को बढ़ने दो
अभी न बंदिशें लगाओ मुझपर
निर्णय लो तुम सोच समझकर
अभी तो उम्र हमारी कच्ची है
चहकना बाकी है मुझे खुलकर
कम उम्र में , होने वाली शादी
स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है
इस कृत्य से दूर रहिए ऐ लोगों
कह गए सब समाज सुधारक हैं
जहां होती हो ऐसी शादी व्याह
सदैव ही वहां से दूरियां बनाईए
बाल विवाह कराना अपराध है
यथासंभव सबको ही समझाइए
एम० एस० हुसैन “कैमूरी”
शिक्षक
उत्क्रमित मध्य विद्यालय
छोटका कटरा
मोहनियां कैमूर
0 Likes
