ममतामई मां -जैनेंद्र प्रसाद रवि

Jainendra

प्रभाती पुष्प
ममतामई मांँ
कलाई में शोभता है-
कंगन व बाजूबंद,
मनमोहता है देवी, माता का सिंगार है।

जिज्ञासु श्रद्धालु जन-
करते हैं आराधना,
जयकारा गूंज रहा, माता दरबार है।

आर्त-पापी या सवाली,
जाता नहीं कोई खाली,
माता रानी सुनती तो, भक्त की पुकार हैं।

डरो नहीं ‘रवि’ प्यारे-
संकट मिटेंगे सारे,
ममतामई के हाथों, सौंप पतवार है।

जैनेन्द्र प्रसाद ‘रवि’

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply