आओ मिलकर मतदान करें
आओ मिलकर मतदान करें ।
11 नवंबर की सुबह – सुबह,
देश का करके जयगान चलें ।
आओ मिलकर मतदान करें।।
है मतदान अधिकार हमारा।
वोट देना है कर्तव्य हमारा ।
हम कर्तव्यों का निर्वहन करें।
आओ मिलकर मतदान करें।
सुबह सबेरे करके स्नान ।
राष्ट्र का मन में लेकर नाम।
हम भारत का उत्थान करें ।
आओ मिलकर मतदान करें।
लोकतंत्र की शक्ति हम से ।
राष्ट्र की सेवा भक्ति हम से।
नव भारत का निर्माण करें ।
आओ मिलकर मतदान करें।
मन में जिसके नहीं हो खोट।
करे ना जो जन-मन पर चोट।
ऐसे प्रत्याशी का चयन करें।
आओ मिलकर मतदान करें।
मताधिकार का लाभ उठाएं ।
अपना वोट हम डालके आएं।
हम स्वयं का कल्याण करें ।
आओ मिलकर मतदान करें।
स्वरचित एवं मौलिक
मनु कुमारी, विशिष्ट शिक्षिका,प्राथमिक विद्यालय दीपनगर बिचारी ,राघोपुर, सुपौल
