मेरा भारत महान, तेरी जय हो
तेरी धरती पर, मैने जन्म लिया हो
तेरी नदियों का जल, मेरी प्यास बुझाता हैं
तेरे पहाड़ों की छाया मेरे मन को शांति देती है
तेरे वीर सपूतों की बहादुरी मुझे गर्व से भर देती है ।
तेरे किसानों की मेहनत, मुझे रोटी खिलाती है
मेरा भारत महान, तेरी जय हो
मुझे अपना देश है जानो से भी प्यारा,
सोने की चिड़िया कहलाती है वो है देश हमारा ।
तेरी संस्कृति की धनी, तेरी भाषाओं की विविधता
तेरी एकता में अनेकता,मुझे प्रेरणा देती है ।
हिम्मत वालों, साहस वालो सब है भारत के वीर सपूत
अपने कर में लिए पताका आगे ही आगे लहराएंगे
मेरा भारत महान, तेरी जय हो..।
नीतू शाही
शिक्षिका
प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी फूलवारी शरीफ
पटना , बिहार
0 Likes