-मतदान।
आने वाला है इलेक्शन।
कुछ दिन बाद है इलेक्शन
आने वाले,
लोग मिलेंगे तुमको
बहलाने -फुसलाने वाले।
जो करते थे पहले तुमसे
लड़ाई और झगड़े,
वही आएगा तेरे घर
तेरे परिवार के लिए लेकर पैसे और कपड़े।
दारु मुर्गा मछली लाकर
रोज तुझे खिलाएगा,
नौकरी मकान बना देने का
सपने तुझे दिखलाएगा।
जब तक न होगा देश में चुनाव
घर आकर मिलाएगा जनता से हाथ,
जैसे बनेगी उसकी सरकार
कहाँ फुर्सत कि करें जनता से वो बात।
सोच समझकर चुनना भैया
इमानदार सरकार,
जो चलाएगा अच्छे से तेरा स्वच्छ सुंदर राज्य बिहार ।
अगर जीत जाएगा तो वह पहले
अपने घर में भरेगा माल,
जैसे बनेगी उसकी सरकार
तेरी नहीं गलेगी दाल।
तुझे देखकर मुँह मोरेगा
न करेगा तुमसे बात,
तब मन तेरा धिक्कारेगा
और होगा पश्चाताप ।
पढ़ा- लिखा इंसान को चुनना जो
देश के लिए करे अच्छा काम ,
दीन -दुखियों की बात सुने
और करें सबका सम्मान।
मन में प्रभु को याद करके
करने जाना मतदान,
मतदान करके आना फिर
आकर करना जलपान।
नीतू रानी (विशिष्ट शिक्षिका)
स्कूल -म०वि० रहमत नगर सदर मुख्यालय पूर्णियाँ बिहार।
