योग सबके लिए-चंद्रशेखर कुमार गुप्ता

Shekhar

Shekhar

योग सबके लिए

योग, शांति और समन्वय के लिए
स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए
तन के लिए, मन के लिए
संपूर्ण जगत के अमन के लिए।

बचपन के परिपक्वता के लिए
यौवन के संयम के लिए
प्रौढ़न के स्वास्थ्य के लिए
हर एक पल खास के लिए।

जीवन की खुशहाली के लिए
रोगों की बदहाली के लिए
तन के लिए, मन के लिए
आज के लिए, कल के लिए।

करें योग आत्मसात
बनाए हर एक पल खास
कभी न आए रोग पास
स्वस्थ्य रहें अंतिम सांस।

आओ करें योग, रहें निरोग

दूर भागे रोग, जीवन का सुखद संयोग

चंद्रशेखर कुमार गुप्ता
प्रा. वि. टंडवा
बांके बाजार, गया (बिहार)

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply