आओ बच्चों तुम्हें बतायें ,
अग्निशमन क्या होता है ?
अग्नि से बचाव का यह एक ,
उत्तम माध्यम होता है।
अग्नि दुर्घटना से नुकसान !
अग्नि बचाव का चलाएं अभियान ।
जीवन हम सबकी असली कमाई ,
अग्नि से सुरक्षित रहो मेरे भाई ।
अग्नि के पास जाओगे,खतरे में पड़ जाओगे ।
थोड़ी सी लापरवाही,जान है ले लेती हमारी ।
बम पटाखे आतिशबाजी, लाता जीवन में बर्बादी
अग्नि शमन के लिए हमेशा
सूझबूझ से काम करो।
पानी,सूती कपड़े,कंबल का,
तत्क्षण तुम प्रयोग करो।
मिट्टी तेल से लगे आग गर,
मिट्टी,बालू झट रखना ।
आग लगे सिलिंडर पर ,
सूती बोरे से ढंक देना ।
गैस का रेग्युलेटर हर पल ,
बच्चों मेरे बंद रखना ।
सूखे तिनके वाले जगह पर ,
कभी पटाखे न छोड़ना ।
अग्नि से खेलोगे तो तुम तो,
मिट्टी में मिल जाओगे।
इस सुंदर संसार को बोलो,
फिर कैसे लख पाओगे।
अग्नि सुरक्षा है आसान।,
क्योंकि अग्नि सुरक्षा साधन है महान।
अग्नि से सुरक्षा, जीवन से सुरक्षा ।
अग्नि सुरक्षा के तरीके अपनाओ,
जीवन को सुखमय बनाओ।
स्वरचित:-
मनु कुमारी, प्रखंड शिक्षिका,
मध्य विद्यालय सुरीगांव, बायसी, पूर्णियां बिहार