खाकर हो जाते हवा हवाई – नीतू रानी

पृथ्वी दिवस मनाइए,
साल में दो पेड़ लगाइए।।

पृथ्वी को रखिए सुरक्षित,
लगाइए उस पर सुंदर-सुंदर वृक्ष।।

उपजाइए पृथ्वी पर अन्न,
प्रसन्न रहेगा आपका मन।।

खेत में न दीजिए विषैले खाद,
न ही उपजाइए अत्यधिक अनाज।।

गोबर का दीजिए खेत में खाद,
बैठकर खाइए शुद्ध अनाज।।

पृथ्वी पर लगाइए हरे-भरे पेड़,
मत कीजिए इसमें देर।।

पृथ्वी की करें हम गोद भराई,
हम सब मिलकर बनें दाई-माई।।

रखिए पृथ्वी को सदा स्वच्छ,
तभी होंगे जीवन में आप दक्ष।।

पृथ्वी है तो हैं पेड़, फल, फूल, दवाई,
खाकर हो जाते हम हवा-हवाई।।

Nitu

नीतू रानी ‘निवेदिता’
विद्यालय — म. वि. सुरीगाँव, प्रखंड — बायसी, जिला — पूर्णियाँ, बिहार

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply