लाल रंग आग का- नीतू रानी

Nitu

विषय – अन्तर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस

आज है चार मई का दिन
आज का दिन है बड़ा महान,
आज हीं पाँच आस्ट्रेलियाई ने बहुतों को आग से बचाते हुए दी
अपनी जान।

04 मई के दिन प्राचीन रोम के गांँव में
लगी थी बहुत भयंकर आग,
सेंट फ्लोरियन रोमन ने आग में घुसकर
बचाई गाँव वालों की जान ।

बच गए गाँव वालों लेकिन
सेंट फ्लोरियन के देह में लग गई आग,
उसी आग में सेंट फ्लोरियन रोमन ने
कर दिएअपनी जीवन समाप्त।

उसी दिन से लोग मनाते हैं
इस दिन को सेंट फ्लोरियन्स डे,
और उसी दिन को मनाते हैं अन्तर्राष्ट्रीय अग्निशामक डे।

इस दिन जान जोखिम में डालकर
बचाया पाँच आस्ट्रेलियाई वीर पुरुषों ने दूसरों की जान,
अग्निशामक की पहचान के लिए
मनाते और उनके लिए गाते हमसब
राष्ट्रीय जन गण मन अधिनायक गान।

अन्तर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस को सब
करते हैं अन्न, वस्त्र और आभूषण दान,
प्रशिक्षण देते हैं इस दिन ताकि आग लगने पर कैसे करेंगे सभी जन काम।

इस अग्निशामक दिवस के प्रतीक का रंग
लाल और रंग नीला है,
लाल है आग की निशानी
नीला रंग पानी का है।

इस दोनों रंगों का उपयोग
ज्यादातर
आपातकालीन सेवाओं के लिए है,
और पर्यावरण को सुरक्षित रखना
जागरूकता फैलाना है।

आग में अपनी जान देकर जिसने
दूसरों की जान बचाई है ,
उन पाँचों का नाम पढ़ लो भाई
जेसन थाॅमस,क्रिस इवांस,गैरी वेड्रेवेल्ट, मैथ्यू आर्मस्ट्रांग और स्टुअर्ट डेविडसन
जो हमारे लिए गौरवशाली हैं।

आज अन्तर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस पर
करते हैं इन वीरों को शत्- शत् बार प्रणाम,
जबतक सूरज चाँद रहेगा
अमर रहेगा इनका नाम।


नीतू रानी
स्कूल -म०वि०सुरीगाँव
प्रखंड -बायसी
जिला -पूर्णियाँ बिहार।

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply