शिक्षक और गणित

1000108452.jpg

शिक्षक और गणित

आज अचानक से याद आए वो पुराने पल,
जिसमें मनाते थे कि गणित के शिक्षक न आए कल।
न कोई कॉपी चेक, न कोई सवाल,
गणित की घंटी में मचाना था बवाल।

बचपन की वो खुशी अनमोल,
जिसका न था कोई मोल ।
एक गणित की घंटी के बदले,
सारी खुशियां लेते थे तोल।

पर क्या पता था जिंदगी एक दिन फिर कहानी दोहराएगी,
गणित की शिक्षिका बनाकर बच्चों के बीच लाएगी।
पर यह ठान लिया मैने की मन लगाकर पढ़ाऊंगी,
गणित जैसे कठिन विषय को सरल बनाकर दिखलाऊंगी।

खुशबू कुमारी
मध्य विद्यालय गोला पंचायत
जे पी कॉलोनी मुजफ्फरपुर

1 Likes

Khushboo Kumari

Spread the love

Leave a Reply