सूरज भैया – अवनीश कुमार

Awanish Kumar Avi

 

सूरज भैया सूरज भैया

क्यों है तुम्हारे गाल लाल

क्या मम्मी ने तुम्हें डाँटा है

या पापा ने मारा तमाचा है?

ये गुलाबी नहीं दिखते मुझको

तुम्हारे अंगारों से भरे, ये गाल

लगता मुझको ऐसे, जैसे किसी ने  

किया है तुम्हारा बहुत बुरा हाल।

क्या दीदी ने तुम्हे डाँटा है

या भैया ने मारा चाँटा है?

सब कुछ है कुशल, फिर

क्यों? आसमान में लिए फिर रहे हो

ये लाल-लाल गाल।

तुम्हारी लाल-लाल गाल से,

हम सब हैं बहुत बेहाल।

हम सब हैं बहुत बेहाल।।

तुम्हारी गुलाबी गाल का,

हमें है बहुत इंतज़ार।

हमें है बहुत इंतज़ार।।

अवनीश कुमार

व्याख्याता

प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय विष्णुपुर, बेगूसराय

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply