स्वास्थ्य और भौतिक संसाधन – अमरनाथ त्रिवेदी

Amarnath Trivedi

स्वास्थ्य और भौतिक संसाधन

संसाधनों के अंबार   लगे हैं ,
 दुनिया के कोने कोने में ।
फिर भी  न कोई सही सलामत ,
लगे हैं सब   रोने धोने  में ।।

कई बीमारियों का खतरा ,
हमेशा ही बना रहता है ।
कई खतरे और अधिक ,
हमेशा और भी  बढ़ा  रहता  है ।।

जीवन में भौतिक संसाधनों से ,
एक निश्चित दूरी  बनानी है ।
हमेशा   उसके  फेर  में कभी ,
जिंदगी अपनी नहीं गँवानी है ।।

कुछ हट कर सोचे ;  हट कर समझें ,
संसाधनों का निश्चित सदुपयोग करें।
कभी नहीं किसी तरह  कहीं भी  ,
न  इसका   कोई दुरुपयोग  करें  ।।

कुछ संसाधन हमें  सुखी बनाते ,
तो  कुछ  को हम  झेल नहीं सकते।
कुछ  संसाधन  हमें  बीमार  बनाते ,
तो कुछ के घाव आसानी से नहीं भरते ।।

स्वास्थ्य हमारी  पहली  प्राथमिकता ,
इसे   तंदुरुस्त सदा  ही   रखना   है ।
संसाधन के सीमित उपभोग से ,
हमे स्वास्थ्य बचाए रखना है ।।

अमरनाथ त्रिवेदी
उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैंगरा
प्रखंड बंदरा , जिला मुजफ्फरपुर

1 Likes
Spread the love

Leave a Reply