हिंदी (ग़ज़ल) स्वराक्षी स्वरा

निज भाषा का मान है हिंदी
हम सबका सम्मान है हिंदी ।।

साहि त्यिक  समृद्धि  का
द्योतक है,अवमान है हिंदी ।।

सब भाषा से घुल जाती है
सच में बड़ी महान है हिंदी ।।

दिनकर,प्रेमचंद ,विवेका
वर्मा का अरमान है हिंदी ।।

स्वरा कहे अंग्रेजी छोड़ो
भारत मां की जान है हिंदी ।।

श्वेता साक्षी

मध्य विद्यालय हाजीपुर आवासबोर्ड खगड़िया

1 Likes
Spread the love

Leave a Reply