मानवता-एम. एस. हुसैन

मानवता

मानवता हमें सिखाती है,
जन कल्याण की बात करो।
स्वार्थ का न तुम पकड़ो हाथ,
सेवा सबकी निःस्वार्थ करो ।

फंसो न धर्म के चक्कर में तुम
मानव-मानव सब एक हैं।
बाँटो मत इंसान को तुम
सभी इन्सान एक हैं।

अपने-अपने कर्मों का,
फल भोगना सबको है।
तुम परेशान क्यों हो यह सब देखकर
यह सब देखना रब को है।
न किसी से लड़ो तुम न किसी से जलो,
न किसी को मारो तुम न किसी का संहार करो।

न किसी से ईर्ष्या से रखो तुम,
न किसी से छल करो ।
सबसे साथ प्रेम की भावना रखो
तुम सबके साथ उपकार करो।

हमारी संस्कृति हमें सिखाती है
तुम अपने बुजुर्ग जनों के साथ उत्तम व्यवहार करो।
आए जो कोई अतिथि तुम्हारे घर में
तुम उनका सेवा सत्कार करो।

शिक्षा है बहुत जरूरी यह हमें
जीना सीखाती है,
शिक्षा पाकर तुम ऐ मानव
सबके साथ उचित व्यवहार करो।

✍✍✍एम० एस० हुसैन (शिक्षक)
उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटका कटरा मोहनिया कैमूर

Leave a Reply