मेरे पिता – मीरा सिंह “मीरा”

साहस शौर्य और पराक्रम के प्रतीक जीवन से भरपूर बलिष्ठ कंधे पर बैठकर मैं दुनिया के सर्वोच्च शिखर पर आसीन होने का गौरव हासिल करती थी आपको देखकर थके-माँदें कदमों…

कर दे आज करिश्मा- मीरा सिंह “मीरा”

माता कर दो एक करिश्मा मुझको आज उबारो माँ। नैया डोले बीच भंवर में मुझको पार उतारो माँ ।। कबसे तेरी द्वार खड़ी हूँ एक नज़र तो डालो माँ। मुझको…

दिन शुभ मनभावन – मीरा सिंह “मीरा”

गूँज रहा कण कण में गायन आया है दिन शुभ मनभावन। राम नाम हैं अति सुखदाई राम नाम है बहुत सुहावन। राम नाम की ओढ़ चुनरिया सखियाँ गातीं मंगलगायन। चलो…

टीचर्स ऑफ बिहार – मीरा सिंह “मीरा

सबल समर्थ जीवंत बिहार के शिल्पकार हैं टीचर्स ऑफ बिहार मुश्किलों से हर कदम ठानते हैं रार विकट परिस्थितियों से मानते नहीं हार नवसृजन के गीत गाते कल के सृजनहार…