समय का महत्व – आशीष अम्बर

समय का महत्व

समय का सबसे कहना है,
जीवन चलते रहना है ।
इसको मत बरबाद करो ,
सदा काम की बात करो ।

कल – कल नदियाँ बहती हैं,
हर पल सबसे कहती हैं,
जीवन बहता पानी है,
रुकना मौत निशानी है ।

मस्त हवाएँ गाती हैं,
हमको यह समझाती हैं,
हर पल आगे बढ़ना है,
हर मुश्किल से लड़ना है ।

फूल सदैव मुस्काते हैं,
हमको यह समझाते हैं,
जीवन हँसते रहना है,
दुःख भी, सुख भी सहना है ।

ऊँचे पर्वत कहते हैं,
हर मौसम हम सहते हैं,
तुमको ऊपर उठना है,
नहीं कभी भी झुकना है ।

समय भी उसका मीत है,
करम ही जिसकी रीत है,
जिसने भी महत्व इसका जाना है,
दुनिया भी उसे ही पहचाना है ।

आशीष अम्बर
( विशिष्ट शिक्षक)
उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनुषी
प्रखंड – केवटी
जिला – दरभंगा
बिहार

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply