बाल प्रेरक व्यक्तित्व – राष्ट्रपिता गांधी जी एवं शास्त्री जी – अवधेश कुमार

बाल प्रेरक व्यक्तित्व : राष्ट्रपिता गाँधी जी और शास्त्री जी
चरखा वाले बापू प्यारे,
सत्य-अहिंसा की राह दिखाए।
सादगी जिसने सिखलाई,
सबको प्रेम-भाव अपनाए।

शास्त्री जी थे कर्मयोगी,
जय जवान-जय किसान का दिया नारा।
सीधी सच्ची उनकी बातें,
हर दिल में बसता है देशप्रेम सारा ।

गाँधी जी का सपना प्यारा,
साफ-सफाई का संदेश।
शास्त्री जी की ईमानदारी,
देशभक्ति का विशेष।

राष्ट्रपिता का जन्मदिन आया,
सब बच्चे गीत उनके लिखे गीत गाये ।
शास्त्री जी के आदर्शों को,
जीवन में अपनाए।

चलो हम सब मिलकर आज,
इन महापुरुषों को करें याद।
उनके जीवन से सीखें हम,
सदा रखे सच्चाई और ईमानदारी का साथ
प्रस्तुति -अवधेश कुमार
उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रसुआर, मरौना , सुपौल

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply