स्वास्थ्य बैकुंठ बिहारी

स्वास्थ्य
स्वास्थ्य का ध्यान रखिए,
यह प्रकृति की अनुपम भेट है।
उत्तम स्वास्थ्य ऊर्जा प्रदान करता है,
अंग प्रत्यंग को स्फूर्तिमान करता है,
आशाओं की नई किरण जगाता है,
अनायास रोगों से बचाता है।
स्वास्थ्य का ध्यान रखिए,
समस्त रोगों का निदान इसी में है,
समस्त कष्टों का निदान इसी में है,
समस्त विकारों का निदान इसी में है,
मानव का कल्याण इसी में है।
स्वास्थ्य का ध्यान रखिए,
यह मानसिक ऊर्जा का स्रोत है,
यह हृदय की शक्ति का स्रोत है,
यह फेफड़ों की शक्ति का स्रोत है,
यह उदर की शक्ति के स्रोत है
यह स्नायु तंत्र की शक्ति का स्रोत है,
संपूर्ण मानव जीवन की शक्ति का स्रोत है।।
प्रस्तुति
बैकुंठ बिहारी स्नातकोत्तर शिक्षक कम्प्यूटर विज्ञान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहोड़ा गद्दी कोशकीपुर

1 Likes
Spread the love

Leave a Reply