दीपावली का त्योहार – आशीष अम्बर

Ashish Kumar Pathak

दीपावली का त्योहार आया,

संग में अपने खुशियाँ लाया ।

रंगोली से घर को सजायेंगे,

मिलकर खुशियाँ खूब मनायेंगे ।

दीपों की भी सजी कतार,

जगमग कर रहा अपना घर – द्वार ।

अंधेरे को दूर भगाकर,

मानायेंगे हम प्रकाश का त्योहार ।

दिल से हम दीपावली मनाएं,

वैर – द्वेष हम मन से मिटाएं ।

आओ मिलकर हम सभी ,

बताशे और मिठाईयाँ खाएं ।

जिनपर माँ लक्ष्मी की कृपा हो जाए,

यश – वैभव उसका कम न हो पाए ।

हम सब पटाखे जलायेंगे,

दीपावली का त्योहार मनायेंगे ।

आशीष अम्बर

( विशिष्ट शिक्षक)

उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनुषी

प्रखंड – केवटी

जिला – दरंभगा

बिहार

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply