गुरु वंदना – डॉ स्वराक्षी स्वरा

आओ कर लें गुरुओं का गुणगान

गुरुओं से है अपनी ये पहचान

नादान थे,अंजान थे,

दे शिक्षा किया जीवन को आसान

गुरुओं से है…….

(1) बाधाओं से पार निकाला है,

कदम कदम पे हमको संभाला है

जब भी आई जीवन मे दुविधा

चुटकी में उलझन से निकाला है।।

आओ सभी, कर लें अभी

इन गुरुओं का सम्मान

शीश झुकाएं और करें प्रणाम

आओ कर लें…..

 

(2) संघर्षों की बात हैं समझाते

दुनियां में जीना भी सिखलाते

जगमग हो जाये शिक्षा से जीवन

ज्योति बनकर खुद भी जल जाते

स्वरा जान लो,ये मान लो

इनके आगे छोटे हैं भगवान

ईश्वर का दिया इन्होंने हमको ज्ञान।।

आओ कर लें गुरुओं…..

 

श्वेता साक्षी

मध्य विद्यालय हाजीपुर आवासबोर्ड खगड़िया

1 Likes
Spread the love

Leave a Reply