हे शिव शंकर

1000650492.jpg

हरियालिका व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं

हे शिव शंकर

शिव की शिवा शिवा के शिव हैं,
हैं अनंत घट घट वासी।
हे अविनाशी हे शिव शंकर,
कृपा करो प्रभु सुखराशी।

भाद्र शुक्ल की अद्भुत तृतिया,
गौरी शंकर संग काशी।
विनय करूं प्रभु हाथ जोर के,
मृदुल मिलन रहे अविनाशी।

मैं भी गौरी जैसी विराजू,
पिय हिय रहूं दिया बाती।
प्रेम राग रस रंग समाए,
जीवन अविरल अविनाशी।

हरितालिका तीज मनाऊं,
शिव गुहराऊं सती साक्षी।
हे शिव शम्भू शरण मैं आऊं,
आशीष लूं सिंदूर थाती।

डा स्नेहलता द्विवेदी “आर्या”

0 Likes

Dr. Snehlata Dwivedi

Spread the love

Leave a Reply