मैं बदलाव की बयार हूँ
निरंतर व्यवस्था-सुधार हूँ
कर्तव्य पथ पर सवार हूँ
मैं “टीचर्स ऑफ बिहार” हूँ
ज्ञान का अलख जगाता हूँ
हर बच्चे में दीप जलाता हूँ
आशाओं का संचार हूँ
मैं “टीचर्स ऑफ बिहार” हूँ
संघर्षों से न डरता हूँ
नवाचारों से निखरता हूँ
शिक्षा का विस्तार हूँ
मैं “टीचर्स ऑफ बिहार” हूँ
अंधेरों में उजास भरता
हर मन में विश्वास भरता
सपनों का आकार हूँ
मैं “टीचर्स ऑफ बिहार” हूँ”
हर चुनौती को अवसर मानता
हर बाधा पर सेतु बनाता
समर्पण का उपहार हूँ
मैं “टीचर्स ऑफ बिहार” हूँ”
शिक्षा में नव चेतना लाता
हर बच्चे को मुस्कान दिलाता
प्रेरणा हूँ आधार हूँ
मैं “टीचर्स ऑफ बिहार” हूँ”
बदलाव की मिसाल बनूँ
हर दिल में उम्मीद बनूँ
शिक्षक समाज का श्रृंगार हूँ
मैं “टीचर्स ऑफ बिहार” हूँ”
1 Likes
