पशु अधिकार दिवस…नीतू रानी

विषय – अन्तर्राष्ट्रीय पशु अधिकार दिवस।
******************
आज है अन्तर्राष्ट्रीय पशु अधिकार दिवस,
लेकिन सभी पशु हैं जीने को वेवश।

उजड़ रहे हैं पेड़, पौधे, वन,
कहाँ रहेंगे पशुओं के सभी जन।

सभी पशुओं को है जीने का अधिकार,
पशुओं के साथ करें अच्छा व्यवहार।

सभी जीव हैं ईश्वर के अंश,
न करो कोई इसको निर्वंश।

मनुष्यों से ज्यादा होते पशु वफादार,
कम खाकर भी बने रहते चौकीदार।

अगर कभी पशु पड़े बीमार,
तो तुंरत कराओ उसका उपचार।

समय पर उसको दो खाना -पीना,
क्योंकि इस संसार में है उसको भी जीना।

पशुओं में गाय होती सबकी माता,
जिसके दूध मनुष्य और पशु भी खाता।

इनके दूध से होता हड्डी मजबूत,
दूध खाने वाले को न लगता कभी भूत।

कुत्ता पशु होता बड़ा वफादार,
शादी में जाता घोड़े पर होके सवार।

पहले हाथी पर जाते थे बराती,
सबका साथी मेरा हाथी।

पशुओं को खिलाओ खल्ली,
कभी मत दो पशुओं की बली।

गाय के बारे में बहुत कम लिखी हूँ,
गाय के मुत्र से दवा बनाने सिखी हूँ।

सभी पशुओं से करना प्यार,
आपका प्यार न जाएगा कभी बेकार।

जितना लिखे पशुओं के लिए ये है बहुत कम,
विलुप्त हो रहे पशु इसका है मुझे ग़म।

पशु दिवस पर सभी पशुओं को बधाई,
सभी पशुओं के लिए हम भेज रहे मिठाई।
*****************
नीतू रानी, विशिष्ट शिक्षिका।
स्कूल -म०वि० रहमत नगर सदर मुख्यालय पूर्णियाँ बिहार।

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply