शिक्षक कहलाए…..
बातें ज्ञान की जो सिखलाए
देखो बच्चों वो शिक्षक कहलाए……
प्रथम गुरु है माता महान
सदा करो इनका सम्मान
कदम-कदम चलना सिखलाए
जीवन की सच्ची राह दिखलाए…….
शिक्षा का अलख गुरुदेव जलाए
सत्य मार्ग पर चलना सिखलाए
दीप ज्ञान का सदैव जलाकर
अज्ञानता को दूर भगाए……..
अच्छे बुरे की समझ जगाए
आसमां में उड़ना सिखलाए
फिर पंखों रहती परवाह किसे
हौसलों की उड़ान जो उड़ना सीख जाए ।
0 Likes
Madhu kumari

