स्वच्छता सर्वोपरि
स्वच्छ तन, स्वच्छ मन,
स्वच्छ हो वातावरण।
सब मिलकर लें प्रण,
तो स्वच्छ बने, अपना वतन।
🙌🙌🙌🙌🙌🙌
स्वच्छता है अभियान ,
इसको अपनाना है।
हाथ नियमित धुलाई कर,
रोग दूर भगाना है।
🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝🤝
गाँधी जी का सपना,
स्वच्छ भारत हो अपना।
जब साफ हो हाथ अपना,
तो साकार हो उनका सपना।
🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲
जंग कोरोना की,
जीत हम जाएँगे।
गंदगी साफ होगी,
जब स्वच्छता अपनाएँगे।
🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌🙌
कंधे से कंधे मिलाकर,
देश को निरोग बनाना है।
बार-बार हाथ धोकर,
कोरोना मुक्त भारत बनाना है।
👐👐👐👐👐👐👐👐👐
स्वच्छ हम, स्वच्छ समाज,
स्वच्छता की करें आगाज।
सुखद होगा अंजाम,
स्वच्छता का यही पैगाम।
अनुज कुमार वर्मा (स्वरचित)
मध्य विद्यालय बेलवा, कटिहार
0 Likes