शिक्षक ज्ञान के दीपक -आशीष अंबर

ashish amber

टीचर्स ऑफ बिहार के शिक्षक ज्ञान – दीप जलाते हैं,
जीवन जीने की राह बतलाते हैं ।

मेहनत का महत्व बाखूबी समझाते हैं,
सपनों को हकीकत करवाते हैं ।

अच्छे – बुरे की पहचान कराते हैं,
सच्चे इंसान बनना सिखाते हैं ।

अंधियारे में सूरज बन जाते हैं,
उजियारा चारों ओर फैलाते हैं ।

धैर्य व साहस से जीना सिखाते हैं,
कठिनाईयों से लड़ना बतलाते हैं ।

विद्या का दान सबसे पावन है ,
शिक्षक करते अपना जीवन साधन हैं ।

उनका आदर करना कर्तव्य है,
उनसे मिलता सच्चा सौभाग्य है ।

गुरु बिना शिक्षा अधूरी रहती है ,
उनकी सीख सदा अमर रहती है ।

हर छात्र – छात्रा का वे गर्व बढ़ाते हैं,
देश का उज्जवल भविष्य बनाते हैं ।

आशीष अम्बर
( विशिष्ट शिक्षक)
उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनुषी
प्रखंड – केवटी
जिला – दरभंगा
बिहार

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply