मुझे तिरंगा माँ दिलवा दो- रासा छंद बाल कविता
मुझे तिरंगा माँ दिलवा दो।
वैसा ही कुर्ता सिलवा दो।।
भैया संग मुझे भी जाना।
ध्वज मुझको भी है फहराना।।
मैं भी वहाँ जलेबी खाऊँ।
शाला में मैं गीत सुनाऊँ।।
बस तुम इतना सा बतला दो।
सुंदर गीत मुझे सीखा दो।।
यह दिन क्योंकर अब है आया।
इसमें कैसा राज समाया।।
अम्मा हँसकर लगी बताने।
मुन्ना को भी लगी सजाने।।
रंग हरा हरियाली का है।
हम सब की खुशहाली का है।।
केसरिया है शौर्य हमारा।
श्वेत कहे हम निर्मल प्यारा।।
भारत वासी पर्व मनाएँ।
वंदे मातरम् मिलकर गाएँ।।
गणतंत्र दिवस पर खुश हो लो।
भारत माता की जय बोलो।।
रचयिता:- राम किशोर पाठक
प्रधान शिक्षक
प्राथमिक विद्यालय कालीगंज उत्तर टोला, बिहटा, पटना, बिहार।
संपर्क – 9835232978
0 Likes
