खुशी-खुशी हम पढ़ने जाएँ- अमरनाथ त्रिवेदी

Amarnath Trivedi

खुशी खुशी हम पढ़ने जाएँ

खुशी खुशी हम पढ़ने   जाएँ,
ध्यान से हम सब ज्ञान भी पाएँ।

टोली बनाकर स्कूल को  जाएँ,
पढ़ने में मन  खूब लगाएँ ।

शिक्षक की आज्ञा हम सब मानें ,
उनके ज्ञान से सब कुछ जानें ।

कोशिश न  करें कभी ठगने की ,
सदा ही ध्यान रखें आगे बढ़ने की ।

शिक्षक होते ज्ञान के दाता ,
छात्र उन्हीं से ज्ञान है पाता ।

संगी साथी से कभी वैर न करें ,
तभी जीवन  में  आनंद  भी   भरें ।

हर विषय को ध्यान से पढ़ें,
तभी हर विषय का ज्ञान भी बढ़े ।

हर विषय में इतना ध्यान लगा लें ,
सब पाठों में मन को लगा दें ।

जब ऐसी पढ़ाई होगी पूरी ,
नहीं होगी भागने की मजबूरी ।

जब अच्छे अच्छे काम करेंगे ,
तभी जीवन में हम  रंग भरेंगे ।

अमरनाथ त्रिवेदी
पूर्व प्रधानाध्यापक
उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैंगरा
प्रखंड बंदरा , जिला मुजफ्फरपुर

1 Likes
Spread the love

Leave a Reply