दिल तो बच्चा है जी – बाल गीत – रत्ना प्रिया

Ratna Priya

बाल गीत
(दिल तो बच्चा है जी)
………………………

बचपन की अठखेली,
प्यारी-प्यारी बोली,
पल में रूठें, मानें,
हर गम से अनजाने,
मन तो सच्चा है जी ।
दिल तो बच्चा है जी ।

चलो हँसे-मुसकाएँ,
सुमन-सा खिलखिलाएँ,
गीत प्यार के गाएँ,
सबका मन बहलाएँ,
मौसम अच्छा है जी ।
दिल तो बच्चा है जी ।

दूर हटे अँधियारा,
जग में हो उजियारा,
नव-प्रकाश फैलाएँ,
तम को दूर भगाएँ,
इरादा पक्का है जी ।
दिल तो बच्चा है जी ।

बागों में अमराई,
कोयल गीत सुनाई
आओ झूला झूलें,
दूर गगन को छू लें,
अमिया कच्चा है जी ।
दिल तो बच्चा है जी ।

  • रत्ना प्रिया – शिक्षिका (11 – 12)
    उच्च माध्यमिक विद्यालय माधोपुर
    चंडी ,नालंदा
0 Likes
Spread the love

Leave a Reply