मित्र की मित्रता राम बाबू राम

मित्र की मित्रता

मित्र की मित्रता है सबसे प्यारी,
मित्र है तो जग न्यारी।

मित्र है तो खुशियां सारी,
मित्र है तो सुंदरता हमारी।

मित्र है सुख-दुख का साथी,
मित्र की मित्रता सबको भाती।

मित्र है तो हर मार्ग सरल,
मित्र है तो जीवन सरल।

मित्र हर गलत-सही दिखलाता,
मित्र है जीवन का सहारा।

मित्र की मित्रता है सबसे प्यारी,
मित्र है तो जग न्यारी।

       *- राम बाबू राम*
       प्रधान शिक्षक 
 *नव. प्रा. वि. सदाटोल ईमादपुर, गढ़पुरा (बेगूसराय)*
0 Likes
Spread the love

Leave a Reply