भाई दूज – डॉ मनीष कुमार शशि

Dr MK Shashi

भाई बहन का अद्भुत प्रेम
भाईदूज को दिखता है
भाई की लंबी जीवन करने को
भाई को ही श्राप देती हैं
पश्चाताप भी करती हैं
बाद में अपने जिह्वा पर
रेंगनी का कांटा चुभाती हैं
सेमर के रूई से उनकी
आयु सहर्ष जोड़ती हैं
देती हैं आशीष बहुत
पिता भाई का रोग बलाए
यम का खून पीती हैं
कूट कूट कर यम का सिर
काला मटका फोड़ती हैं
चौका पीढ़ा लीप पोत कर
भाई को बैठाती हैं
बजरी के दाने खिलाकर
फौलादी उन्हें बनाती हैं
हाथों में श्रीफल देकर
सौभाग्य उनका बढ़ाती हैं .

इस त्यौहार के बहाने घर की खुशहाली की कामना करती है

धन्य है वह बहने जो इतने कष्ट झेल कर भी घर की खुशहाली की कामना करते हैं .

डॉ मनीष कुमार शशि
+2 उच्च विद्यालय
बक्सर

Leave a Reply