लू की कहर से – जैनेन्द्र प्रसाद रवि’

Jainendra

बच्चों तुम स्कूल जाओ
चाहे कोई काम पर
कभी नहीं खाली पेट, निकलो तूं घर से।

सुबह में काम करो
घर पे आराम करो
हमेशा बच के रहना लू की कहर से।

भोजन या जलपान,
गर्मी से देगा निदान,
पानी तुम्हें बचाएगा, धूप की असर से।

प्यारे मेरा कहा मानो,
टोपी,छाता सिर तानो,
वापस आओ घर पहले दोपहर से।

जैनेन्द्र प्रसाद रवि
म.वि. बख्तियारपुर, पटना

Leave a Reply