करवा चौथ
करवा चौथ का शुभ दिन आया,
सुहागिनों का अब मन हर्षाया ।
अपने सुहाग की लम्बी आयु पाने का,
यह कितना शुभ अवसर लाया ।
सात जन्म का रीत निभाने,
करवा चौथ हर साल है आता ।
आज के दिन पत्नी के लिए,
हर पति सुंदर उपहार है लाता ।
आज के दिन महिलाएँ सज-धज,
करवा चौथ मनाती है ।
सरगी खाकर दिन भर वह,
फिर व्रत संकल्प निभाती है ।
पति के हाथों पानी पीकर,
अपना व्रत संपन्न कराती है ।
पाकर अपने पति का प्रेम – आशीष,
खुशियों से वह भर जाती है ।
आशीष अम्बर
( विशिष्ट शिक्षक)
उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनुषी
प्रखंड – केवटी
जिला – दरभंगा
बिहार
0 Likes
