समय -बैकुंठ बिहारी

समय
समय है सबसे शक्तिशाली,
समय है बड़ा बलवान,
समय की हर एक घड़ी का,
करना है सम्मान,
समय ही किसी को राजा बनाता,
समय ही किसी को रंक बनाता,
समय है सर्वश्रेष्ठ,
समय ही किसी को प्राण देता,
समय ही किसी के प्राण लेता,
इस पूरे ब्रह्मांड का, ऑक्सीजन है समय,
समय न किसी की प्रतीक्षा करता,
न किसी को समय देता,
समय है क्षणभंगुर,
समय ही है किसी को प्राप्त करने का मार्ग,
समय है अनमोल रतन,
समय है अनमोल धन।।
प्रस्तुति
बैकुंठ बिहारी
स्नातकोत्तर शिक्षक
कम्प्यूटर विज्ञान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहोड़ा गद्दी कोशकीपुर

1 Likes
Spread the love

Leave a Reply