दिल्ली में -नीतू रानी

Nitu Rani

मैं आई हूँ दिल्ली नगर ,
यहाँ चल रहा शीतलहर।

हवा बहुत है चल रही,
ठंड बहुत है बढ़ रही।

नल से गिरता ठंडा पानी,
छूते याद आती है नानी।

कभी धूप कभी छाँव हो रहे,
फिर भी लोग खुशी से जी रहे।

यहाँ फैला है प्रदूषण,
हवा बह रही सन- सन- सन।

आज निकली है कुछ अच्छी धूप,
लोग जहर वाली हवा पी रहे,

कोई निकलते मास्क‌ लगाके,
कोई निकलते बिना मास्क के।

प्रदूषित हवा पी बीमार हो रहे,
डाॅक्टर के पास जा कर ईलाज कर रहे।

दिल्ली में लगी भीड़ बहुत है,
यहाँ मंदिर, मस्जिद और पीर बहुत है।

दिल्ली में सबसे बड़ा और अच्छा ईलाज के लिए
एम्स ,मेदांता, अपोलो अस्पताल है।
*********************
नीतू रानी, विशिष्ट शिक्षिका
स्कूल -म०वि० रहमत नगर सदर मुख्यालय पूर्णियाँ बिहार।

0 Likes
Spread the love

Leave a Reply