गणतंत्र हमारी पहचान है,
भारत देश हमारा महान है ।
गौतम , गाँधी की धरती पे ,
भारत की शान , पूरी जहान है ।
गणतंत्र हमारी पहचान है,
जिसका नाम हिनुस्तान है ।
तिरंगा झंडा इसकी शान है,
इसके लिए हमारी जान कुर्बान है ।
अनेकता में एकता ही इसका परिज्ञान है,
जो मेरे भारत की पहचान है ।
हिन्दू – मुस्लिम- सिक्ख – ईसाई,
मिलकर रहें यहाँ सभी इंसान हैं ।
हिमालय पर्वत बढ़ाता इसकी शान है,
गंगा – यमुना पावन नदी करती इसका परित्राण है ।
गणतंत्र हमारी पहचान है,
भारत देश हमारा महान है ।
आशीष अम्बर
( विशिष्ट शिक्षक)
उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनुषी
प्रखंड – केवटी
जिला – दरभंगा
बिहार
0 Likes
